कैमूर: धान अधिप्राप्ति 2020-21 को लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किसानों को जानकारी दी कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर धान की खरीदारी की जाएगी. किसानों को धान समिति के केंद्र पर लेकर जाना होगा. इसके पूर्व समिति प्रबंधन से धान क्रय की तिथि सुरक्षित करा लेंगे.
प्रशासन की टीम रखेगी नजर
अध्यक्ष और प्रबंधक इसके लिए निर्धारित हैं तो, टोकन निर्मित करेंगे. किसानों को धान खरीदारी में सभी सहूलियत दी जाएगी. बिचौलियों पर भी जिला प्रशासन की टीम कभी नजर रखेगी. जिसके लिए एक टीम गठित किया गया है. ताकि कोई भी किसानों को समस्या ना हो और बिचौलिए के चक्कर में ना पड़े.
किसानों के बैंक खाते में होगा भुगतान
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि धान का समर्थन मूल्य, साधारण धान का समर्थन मूल्य 1868 रुपया और धान ग्रेड 1888 रुपये निर्धारित किया गया है. धान के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के बैंक के खाते में होगा. जिले में धान की खरीदारी का लक्ष्य 2,40,000 एमटीए न्यूनतम है. किसी भी रेयत किसान से अधिकतम 200 क्विंटल और गैर रेयत किसानों से अधिकतम 75 क्विंटल धान खरीदा जाएगा.
पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन अनिवार्य
धान बेचने के लिए किसानों का वर्ष 2020 21 में सहकारिता विभाग के पोर्टल पर भी ऑनलाइन निबंधन अनिवार्य है. ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी होगा. जबकि किसानों को प्राप्ति रसीद निर्गत किया जाएगा.
धान साफ-सुथरी किस्म की हो या नमी की मात्रा अधिकतम 17% हो. किसी किसान की एक से अधिक पंचायत में जमीन हो तो, वैसे किसान का धान निर्धारित सीमा के अंतर्गत किसान के मूल निवास पंचायत पैक्स में खरीदा जाएगा.