बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर पुलिस चौकन्ना, DM ने दल-बल के साथ की पेट्रोलिंग - एफएसएल की टीम

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पॉस्को एक्ट के तहत चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. बता दें कि इस पूरे मामले में एफएसएल की टीम जांच कर रही है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Nov 28, 2019, 5:15 PM IST

कैमूर: जिले में युवती से गैंगरेप मामले को लेकर जिला पुलिस पूरी हरकत में है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. खुद डीएम नवल किशोर चौधरी दल बल के साथ इलाकों का मुआयना भी कर रहे हैं. वहीं, पूरे शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की सुबह से जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें 4 युवकों ने एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद से पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

कैमूर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी FSL टीम
पुलिस ने 48 घंटे के अंदर पॉस्को एक्ट के तहत चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया. बता दें कि इस पूरे मामले में एफएसएल की टीम जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details