बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: DM ने अधिकारियों के साथ लंबित मामलों को लेकर की बैठक, दिये कई निर्देश - कैमूर डीएम बैठक

कैमूर में डीएम ने अधिकारियों के साथ लंबित मामलों को लेकर बैठक की. बता दें सीडब्ल्यूजेसी में कुल 95 मामलें लंबित हैं तथा एमजीसी (MJC) में कुल 3 मामले लंबित हैं,

DM meeting in kaimur
DM meeting in kaimur

By

Published : Apr 17, 2021, 6:04 PM IST

कैमूर (भभुआ): समाहरणालय के सभाकक्ष में डीएमकी अध्यक्षता में उच्च न्यायालय मानवाधिकार लोकायुक्त, विविधवाद, अनुमंडल पदाधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालयों से संबंधित वादों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक के क्रम में कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा सर्वप्रथम एमजेसी के मामलों को तत्काल निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.

ये भी पढ़ें:नालंदाः समाहरणालय में दूसरे दिन भी सन्नाटा, DM के संक्रमित होने के बाद बढ़ी सख्ती

विवरण समर्पित करने का निर्देश
सीडब्ल्यूजेसी के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर यथा विगत वर्षों के लंबित मामलों में तथ्य विवरण पहले समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सीडब्ल्यूजेसी में कुल 95 मामलें लंबित हैं तथा एमजीसी (MJC) में कुल 3 मामले लंबित हैं, जो अंचला अधिकारी रामगढ़ के पास दो और अंचलाधिकारी चैनपुर के पास एक मामले लंबित हैं. आलोच्य वर्ष के मामलों में भी तथ्य विवरणी एक पक्ष के अंदर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें: गया: 24 घंटे में डीएम, सीओ, बीडीओ, डीएसपी, 4 दारोगा, 11 पुलिस कर्मी समेत 911 लोग कोरोना पॉजिटिव

अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग
उत्पाद संबंधी मामलों में जब्त भूमि के संबंध में संबंधित अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की जाती है. वह तत्क्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे. समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी कैमूर के न्यायालय से कतिपय अंचलाधिकारी से भूमि संबंधी मामलों का भी प्रतिवेदन तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी कैमूर, जिला शस्त्र दंडाधिकारी कैमूर, स्थापना उप समाहर्ता कैमूर, अधीक्षक मद्य निषेध कैमूर इत्यादि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details