कैमूर (भभुआ): जिला मुख्यालय में स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार ने 18 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम तय किए गए हैं.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले के न्यूनतम 5 सैनिक विद्यालय सह विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई जाएगी. जिले के 5 विद्यालयों में छात्राओं के बीच पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सदर अस्पताल में या अन्य जगहों पर वाहन चालकों की जांच चिकित्सकों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर लगाकर किया जाएगा- नवदीप शुक्ला, डीएम