बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: 18 जनवरी से 13 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह, DM और SP ने की बैठक - कैमूर डीएम बैठक

कैमूर में सड़क सुरक्षा सप्ताह की तैयारी को लेकर डीएम और एसपी ने बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई जाएगी.

road safety week in kaimur
road safety week in kaimur

By

Published : Jan 17, 2021, 1:08 PM IST

कैमूर (भभुआ): जिला मुख्यालय में स्थित समाहरणालय सभाकक्ष में कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार ने 18 जनवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने की तैयारी को लेकर बैठक की. इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम तय किए गए हैं.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले के न्यूनतम 5 सैनिक विद्यालय सह विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. वहीं सभी स्कूल और कॉलेज के छात्र को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई जाएगी. जिले के 5 विद्यालयों में छात्राओं के बीच पेंटिंग स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सदर अस्पताल में या अन्य जगहों पर वाहन चालकों की जांच चिकित्सकों द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर लगाकर किया जाएगा- नवदीप शुक्ला, डीएम

ये भी पढ़ें:मुकेश सहनी ने ठुकराया BJP का ऑफर, 4 साल के लिए नहीं फुल टर्म के लिए कुर्सी की है चाहत

रक्तदान शिविर का आयोजन
इसके साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. वाहन चालकों का नेत्र जांच के आधार पर चश्मा वितरण किया जाएगा. सुरक्षा सांकेतिक चिन्ह लगाया जाएगा. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम 13 फरवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जाएगा. विभिन्न अभियान के लिए जिले के सभी अधिकारी और पुलिस अधिकारी को भी टिप्स दिए गए हैं. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू, जिला शिक्षा अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details