बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी, 25 को ही मूर्ति विसर्जन का आदेश - कैमूर भभुआ

कोरोना संक्रमण और चुनाव के मद्देनजर इस बार दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसमें कई तरह की बातें की गई है. कैमूर डीएम ने कहा कि जिले की सभी मूर्तियां किसी भी हाल में 25 को ही विसर्जित की जाएगी.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Oct 22, 2020, 6:32 PM IST

कैमूर(भभुआ):जिले में पहले चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट है. आचार संहिता के बीच दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में कैमूर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दशहरा पर्व को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर भभुआ थाना और एसडीओ की ओर से दुर्गा समिति के लोगों को बुलाकर बैठक करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना संक्रमण और चुनाव के कारण इस साल दुर्गा पूजा सादगी से मनाई जाएगी. प्रशासन की ओर से इसको लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. सभी जगहों पर कोरोना के नियमों का पालन अनिवार्य होगा.

25 को मूर्ति विसर्जन का आदेश
बता दें कि प्रशासन के आदेशानुसार शहर में कहीं भी दुर्गा पूजा का पंडाल नहीं लगाना है. साथ ही साउंड सिस्टम और सजावट की भी मनाही रहेगी. अगर पूजा-अर्चना करनी है तो केवल मंदिर में जाएं. डीएम ने साफ कहा है कि 25 अक्टूबर को किसी भी हालत में शहर की सारी मूर्तियों का विसर्जन कर देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details