कैमूर (भभुआ):जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला (DM Navdeep Shukla) ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (Specialized Adoption Institution) का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विधिवत पंजियों की जांच की गई जो संतोषजनक पाया गया.
ये भी पढ़ें- कैमूरः बक्सर से मिले आदित्य को मिली ममता की छांव, गया के दंपति ने लिया गोद
संस्थान में फिलहाल 9 बच्चे
इसके साथ ही डीएम(Navdeep Shukla) ने संस्थानकी साफ-सफाई पर भी संतोष जताया. निरीक्षण के क्रम में नवदीप शुक्ला ने संस्थान में आवासित कुल 9 बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- कैमूर: अब बेंगलुरु में गूंजेगी अनामिका की किलकारी, व्यवसायी दंपति ने लिया गोद
निरीक्षण के क्रम में डीएमके साथ सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई कैमूर के अलावे कार्यालय के कर्मी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.