बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वॉच टावर और कंट्रोल रूम से होगी छठ में निगरानी, पर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद - monitoring from Watch tower in Chhath

वैसे सभी घाट जहां पानी अधिक है वहां बेरिकेटिंग की गई है. लाल झण्डे लगाए गए हैं ताकि खतरे के निशान से लोग आगे न जाएं. सभी प्रखंड और पंचायतस्तर क पदाधिकारियों को भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया है.

छठ घाटों का निरीक्षण करते डीएम व अन्य

By

Published : Oct 30, 2019, 10:47 AM IST

कैमूरः जिला प्रशासन ने छठ पूजा को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. छठ घाटों की निगरानी वॉच टॉवर से की जाएगी. जिलास्तर से पंचायतस्तर तक छठ की तैयारी अंतिम चरणों में है. इस बात की जानकारी कैमूर के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने दी.

वॉच टॉवर से होगी घाटों की निगरानी
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने भभुआ और मोहनिया अनुमंडल के विभीन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि छठ घाटों पर वॉच टॉवर और कंट्रोल रूम का निर्माण किया जायेगा. जहां से लोगों को न सिर्फ सूचनाएं दी जायेगी बल्कि निगरानी भी की जाएगी.

कैमूर में छठ की तैयारी की रिपोर्ट

घाटों की बेरिकेटिंग की गई
डीएम ने बताया कि वैसे सभी घाट जहां पानी अधिक है वहां बेरिकेटिंग की गई है. लाल झण्डे लगाए गए हैं ताकि खतरे के निशान से लोग आगे न जाएं. सभी प्रखंड और पंचायतस्तर क पदाधिकारियों को भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई हैं. ताकि कोई दुर्घटना न हो सके. सभी छठ घाटों पर शौचालय भी बनाया जा रहा है.

छठ घाटों का निरीक्षण करते डीएम व अन्य

छठ पर्व को लेकर प्रशासन मुस्तैद
छठ में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये जा रहे हैं, ताकि किसी छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो. डीएम ने बताया कि प्रशासन छठ पूजा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. सभी छठ पूजा समितियों के साथ मिलकर एक व्हाट्सएप्प ग्रुप भी प्रशासन ने बनाया है. ताकि किसी प्रकार की कोई सूचना या घाटों पर मदद तुरंत पहुंचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details