कैमुर (भभुआ): 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटी हुई है. नामांकन के बाद जिला अधिकारी ने चुनाव आयोग और कोरोना गाइडलाइन के तहत चुनाव कराने को लेकर राजनितिक दलों के साथ बैठक की. जिसमें चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए.
कैमूर: डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, चुनाव की तैयारियों पर चर्चा - कैमुर
नामांकन के बाद जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग और कोरोना गाइडलाइन के तहत चुनाव कराने को लेकर राजनितिक दलों के साथ बैठक की गई. जिसमें चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.
![कैमूर: डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, चुनाव की तैयारियों पर चर्चा kaimur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:56:40:1602239200-bh-kai-chunav-pkg-bhc10122-09102020122450-0910f-1602226490-284.jpg)
चार विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने को लेकर प्रवेक्षक भी जिले में पहुंच चुके हैं. गुरुवार को डीएम ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. डीएम ने राजनितिक दलों के नेताओं को बताया कि चुनाव से जुड़ी कोई समस्या हो तो आप जिला कंट्रोल रूम में बात करें. उन्होंने कहा कि आप खुद हमें भी किसी समय बात कर सूचना दे सकते हैं या प्रवेक्षक को भी सूचना दे सकते हैं.
बॉर्डर एरिया को किया गया सील
सुरक्षा को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जिले में अर्धसैनिक बलों की पांच कम्पनियां पहुंच चुकी है. जो लगातार हर विधानसभा में फ्लैग मार्च कर रही है. एसपी ने बताया कि बॉर्डर एरिया को बैरीकेड किया गया है. साथ ही वहां पुलिस और मैजिस्ट्रेट की तैनाती कि गई है.