कैमूर(भभुआ):जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर डीएम नवदीप शुक्ला ने कोविड-19 के रोकथाम के लिए गठित कमेटी के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीएम ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सभी नोडल पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीकालगाया जाए और कोरोना जांच में तेजी लाई जाए. इससे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से बच सकेंगे. साथ ही डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सरकार की ओर से निर्धारित मास्क वितरण में तेजी लाएं. इसके लिए जल्द ही मास्क की खरीदारी करें और प्रत्येक घरों के सभी सदस्यों के बीच 6-6 मास्क का वितरण करें.
डीएम खुद हुए थे संक्रमित
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण डीएम खुद इसकी चपेट में आ गए थे. वो पिछले 2 सप्ताह से होम क्वारंटीन में थे. लेकिन स्वस्थ्य होने के बाद एक बार फिर से वो अपने कार्य पर लौट आए हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.