कैमूर(भभुआ):बिहार चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. जिसमें कैमुर में पहले चरण में मतदान हो चुका है. जिसको लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मतगणना को लेकर पूरी तैयारिया कर ली है.
कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी मतगणना की गिनती: DM - मतगणना को लेकर डीएम की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी. जिसको लेकर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें मतगणना को लेकर जानकारी दी गई.
10 नवंबर को मतगणना
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी. कैमुर के मोहनिया बाजार समिति में मतगणना की जाएगी. कैमुर डीएम डॉ.नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस बार मतगणना की गिनती मोहनिया बाजार समिति में की जाएगी. जिसको लेकर कैमुर के चारों विधानसभा के चार बड़े-2 स्ट्रांग रुम बनाया गया है. इसके चार बड़े-बड़े हॉल बनाये गए है और 14 टेबल लागए गए है.
हर टेबल होंगे प्रत्याशी के एक-एक कैंडिडेट
प्रत्येक टेबल पर अलग-अलग प्रत्याशी के एक-एक कैंडिडेट वहां पर बैठेंगे ताकि सामने से देख सके. आरओ के पास एक कैंडिडेट की व्यवस्था की गई है. कैमुर जिला प्रशासन 10 नवंबर को लेकर सारी व्यवस्था की जा चुकी है ताकि कड़ी सुरक्षा के बीच अच्छे से मतगणना कराई जा सके. जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की जा चुकी है.