बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा कराने को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिये गये निर्देश

एक फरवरी से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 को लेकर बैठक की गई. परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

bseb exam 2021
bseb exam 2021

By

Published : Jan 29, 2021, 1:08 PM IST

कैमूर (भभुआ): कोरोना काल में होने वाले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 को लेकर जिले में तैयारियां की जा रही है. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसकी तैयारियों में विभाग जुट गया है. इस बाबत डीएम नवदीप शुक्ला ने जिला समाहरणालय में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की तैयारियों को लेकर की गई बैठक

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021
डीएम ने कहा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. परीक्षार्थी को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही मीडियाकर्मियों को भी परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यह भी पढें- राबड़ी आवास पर अहम बैठक, मानव श्रृंखला को लेकर बनेगी रणनीति

'इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसमें परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ मोबाइल ब्लूटूथ या इलेक्ट्रॉनिक पेन आदि नहीं ला सकेंगे. अगर ऐसा पाया जाएगा तो जुर्माना के साथ ही कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.'-नवदीप शुक्ला, डीएम, कैमूर

डीएम ने की बैठक
साथ ही डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान समय पर सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संभालेंगे. और परीक्षा समाप्ति तक अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details