कैमूर(भभुआ):छठ को अब कुछ ही दिन बचे हैं, जिसको देखते हुए कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. कैमूर डीएम ने कोरोना काल में छठ और दीपावली पर्व पर कई तरह के आदेश दिए हैं.
कैमूर में दीपावली और छठ की तैयारियां तेज, डीएम ने दिए दिशा-निर्देश - छठ पूजा की तैयारियां
छठ पूजा और दीपावली को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है, कैमूर डीएम ने कोरोना काल में छठ और दीपावली पर्व पर कई तरह के आदेश दिए हैं,
छठ घाटों की साफ-सफाई कराई जाएगी
डीएम ने कहा कि कोरोना काल को देखते हुए बाजारों व अन्य स्थानों पर अधिक भीड़भाड़ को रोकने के लिए और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए अन्य व्यवस्था की गई है. वहीं छठ घाटों की साफ-सफाई कराई जाएगी.
जिले को कोरोनो मुक्त बनाने की अपील
डीएम ने जनता से अपील कर कहा कि अभी जिले में मात्र पांच कोरोना के एक्टिव केस हैं, इसमें जनता का काफी सहयोग रहा और यहां के मीडिया बंधु और पदाधिकारियों का कार्य बहुत सराहनीय है. आगे भी यहां के जनता से अपील है कि सतर्क रहें.