कैमूर: चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण के सुस्त रफ्तार को लेकर जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर वे आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों से बात कर रहे थे. इस दौरान डीएम ने टीकाकरणकी रफ्तार बढ़ाने ओर इससे जुड़े कई और बातों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़े:DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ की बैठक
जिलाअधिकारी ने वेक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने को कहा
जानकारी के अनुसार, वीसी के डीएम ने कोविड-19 वेक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पाने को लेकर नराजगी व्यक्त की. वहीं उन्होंने कोविड-19 वेक्सीनेशन के लिए सामाजिक प्रचार प्रसार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. डीएम के इस वीसी के बारे में अधिक जानकारी देते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिला पदाधिकारी से मिले निर्देशों के बाद कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर प्रचार प्रसार के अभियान को ओर तेज किया गया है.
वहीं टीकाकरण के लिए प्रत्येक दिवस को अलग-अलग विभाग के कर्मियों को कोविड-19 के वैक्सीन लगाने का कार्य भी सौपने की तैयारी चल रही है. निर्धारित दिन के अनुसार सोमवार को कल्याण/पशुपालन/ मनरेगा के कर्मी वैक्सीन लगाने का काम करेंगे. वहीं मंगलवार को कृषि/अंचल/खाद्य आपूर्ति, बुधवार को बाल विकास परियोजना, गुरुवार जीविका, शुक्रवार शिक्षा विभाग एवं विद्युत विभाग, शनिवार को पंचायती राज विभाग और कोऑपरेटिव बैंक के कर्मी टीकाकरण का काम करेंगे.
इसे भी पढ़े:कैमूर: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बैंककर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
केवल आधार कार्ड लेकर आना ही प्रर्याप्त
स्वास्थ्य प्रबंधक ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि वर्तमान समय में 60 वर्ष से ऊपर सभी लोगों को हाथों हाथ वैक्सीन लगाने का काम जारी है. वैक्सीन लेने के लिए केवल आधार कार्ड लेकर आना ही प्रर्याप्त है. वहीं उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से 59 वर्ष वाले ऐसे लोग जो सरकार द्वारा जारी बीमारी की सूची में आते हैं, उन्हें भी हाथों हाथ कोविड-19 का टीका लगाने का काम जारी है.
घर-घर जाकर लगाया जाएगा टीका
वहीं, चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार के ने बताया कि सभी विकास मित्रों को पेंशनधारियों की सूची भी उपलब्ध करवाई गई है. वैसे सभी पेंशनधारी जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं या 45 से 59 के बीच के हैं और किसी गंभीर रोग से पीड़ित हैं. उन्हें उनके घर पर जा कर ही वैक्सीन देने की तैयारी हो रही है. प्रयास किया जा है कि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभार्थी आकर कोवीड-19 का वैक्सीन लगवा सकें.