बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: डीएम और एसपी ने मतदान कर्मियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - मतदान कर्मियों की बैठक

कैमूर में डीएम और एसपी ने चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान सभी को ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गई.

kaimur
डीएम ने की बैठक

By

Published : Oct 27, 2020, 5:15 PM IST

कैमूर:बुधवार को होने वाले मतदान कार्य में प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को डीएम नवल किशोर चौधरी ने संबोधित किया. इस दौरान तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. बता दें जिले में कुल 1694 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ईवीएम मशीन की दी गई जानकारी
डीएम नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने कल होने वाले मतदान में शामिल मतदान कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया कि किस तरह से मतदान में कार्य करना है. सभी को ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी भी दे दी गई है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डीएम ने बताया कि मतदान को लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे दिया गया है. यह सभी कर्मी ईवीएम मशीन लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे और सुबह 7 बजे से मतदान शुरू करवा देंगे. सुरक्षा की बात करते हुए डीएम नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details