बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: DM और SP ने सीमावर्ती बूथों का किया निरीक्षण - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर लगातार जागरूक कार्यक्रम और बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर डीएम और एसपी ने विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के बूथों का जायजा लिया.

DM and SP inspection border booths center
बूथ सेंटर का निरीक्षण

By

Published : Oct 16, 2020, 10:13 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर डीएम और एसपी ने विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के बूथों का जायजा लिया. इसके साथ ही जिले में लगातार जगह-जगह जांच अभियान चलाया जा रहा है.


चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज
जिले में चुनाव की तिथि नजदीक आने से प्रत्याशियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार काफी तेज कर दिया गया है. वहीं प्रखंड क्षेत्र में उड़नदस्ता दल के माध्यम से आचार संहिता के नियमों का पालन करवाने के लिए लगातार गश्ती और जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों के बूथों का जायजा लिया.


मतदान केंद्र का जायजा
इस दौरान डीएम ने मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, विउरी मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विरभानपुर पहुंचकर जायजा लिया. मतदान केंद्र पर उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ से मतदान केंद्र के सुरक्षा के विषय में जानकारी ली गई. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएओ राजनारायण झा और बीएलओ से पूछा की उत्तर प्रदेश के अराजक या विशेष जाति या ग्रुप के माध्यम से मतदान प्रभावित तो नहीं किया जा सकता है.


सीमावर्ती बूथों पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम
मतदान केंद्र से उत्तर प्रदेश के गांव की दूरी की भी जानकारी ली गई. जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती बूथों पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया जाए. सीमावर्ती मतदान केंद्र विउरी विरभानपुर, भेवार, जिगना सहबाजपुर, शिवरामपुर, पतेरी आदि मतदान केंद्र की विशेष निगरानी की जाए. उन्होंने मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया.


जिलाधिकारी हुए संतुष्ट
जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र की सुविधाएं शौचालय, पेयजल, बिजली रैम्प आदि की व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट दिखे. वहीं निरीक्षण के दौरान चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के फ्लाइंग स्कॉट टीम के पदाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह को जांच करते हुए पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details