कैमूर: जिले के अधौरा पहाड़ी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को आला अधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की. जिले के डीएम, एसपी, डीडीसी, डीआरडीए निदेशक सहित सभी अधिकारियों ने अधौरा पहुंच कर विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम नवदीप शुक्ला, बीडीओ आलोक शर्मा के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य से असंतुष्ट दिखे. उनके कार्यों में कई कमियां पाई गई. वहीं उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों के कार्यों में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहीं जनप्रतिनिधियों और आमजन की समस्याओं से भी डीएम रू-ब-रू हुए. मुखिया संघ के अध्यक्ष भगवान यादव ने कहा कि नल-जल योजना अधौरा प्रखंड में पूरी तरह फेल है. प्रखंड में पांच प्रतिशत लोग ही इस योजना से लाभान्वित हो सके हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों का आंकलन कर उसका जिर्णोद्धार करवाया जाय तो पेयजल समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी.