कैमूर: जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा के झड़पा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को डीएम नवदीप शुक्लाऔर एसपी राकेश कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया. वितरण की गई लेखन सामग्री में स्लेट, पेंसिल, काॅपी, कलम, रबर, कटर, चौक तथा टॉफी शामिल थी.
बच्चे दिखे काफी खुश
ग्राम झड़पा में लगभग 50 बच्चों के बीच लेखन समाग्री का वितरण करने के बाद डीएम और एसपी ने सारोदाग विद्यालय पहुंचकर कई गांवों से आए हुए लगभग 400 स्कूली बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया. वहीं, उक्त लेखन सामग्री प्राप्त करने के बाद स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आए.