कैमूर: जिला प्रशासन के पहले मतदान कराने के निर्णय के बाद चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से सोमवार को 42 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बैलट पेपर के माध्यम से वोट किया. बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने वाले गांव में ग्राम हाटा, करजांव, जगरिया, बिउर मानपुर, सिरबीट एवं चैनपुर का नाम शामिल हैं. उक्त गांव के 42 दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं ने अपना मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से किया है.
कैमूर: 42 दिव्यांग और बुजुर्गों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, बैलेट पेपर के जरिए दिया वोट
आगामी चुनाव को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान का दौर शुरू हो गया है. कैमूर में 42 लोगों से बैलट पेपर के माध्यम से मतदान कराया गया.
मतदान की प्रक्रिया को बहुत ही सुरक्षित तरीके से संपन्न करवाया गया. इसके तहत मतदाताओं के द्वारा बैलेट पेपर पर अपना मतदान करने के बाद उक्त बैलेट पेपर को मोड़ कर लिफाफे में भरा गया. जिसे मतदाता के सामने ही उस लिफाफे को सील कर दिया गया. इसके साथ ही उस लिफाफे पर उक्त मतदाता का नाम और एड्रेस लिखने के बाद एक बैग में डालकर नोडल पदाधिकारी को सौंप दिया गया.
लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग
जानकारी के मुताबिक चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 42 मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाना था. उक्त सभी लोगों का मतदान संपन्न हो गया. जिसके बाद नोडल पदाधिकारियों के द्वारा सभी सील बैलेट पेपर को भभुआ कोषांग में ले जाए गया.