बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः शॉपिंग मॉल, थाने और बड़े प्रतिष्ठानों में CCTV लगाने के प्रमंडल आयुक्त ने दिये निर्देश - अवैध शराब के सेवन और व्यापार पर प्रतिबंध

पटना प्रमंडल आयुक्त ने शराबबंदी के मद्देनजर जिस मकान से अवैध शराब की बिक्री होती है उसे जब्त करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अवैध शराब के व्यापार और परिवहन में जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया तेज करने और नीलामी प्राप्त करने वालों को मालिकाना हक/प्रपत्र अबिलम्ब देने का निर्देश दिया.

kaimur
kaimur

By

Published : Mar 10, 2021, 1:34 PM IST

कैमूर (भभुआ):पटना प्रमंडल आयुक्त ने जिला समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया. इसमें शॉपिंग मॉल, सभी थाने और बड़े प्रतिष्ठानों में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया गया.
अवैध शराब की बिक्री वाले मकान जब्त करने के निर्देश
पटना प्रमंडल आयुक्त ने शराबबंदी के मद्देनजर जिस मकान से अवैध शराब की बिक्री होती है उसे जब्त करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अवैध शराब के व्यापार और परिवहन में जब्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया तेज करने और नीलामी प्राप्त करने वालों को मालिकाना हक/प्रपत्र अबिलम्ब देने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेःबिहार में शराबबंदीः दो जिलों से भारी मात्रा में शराब के 7 तस्कर गिरफ्तार

सभी संबंधित पदाधिकारी रहे मौजूद
प्रमंडल आयुक्त ने बैंकों में सिक्योरिटी गार्ड से सुरक्षा के कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्य लेने वाले बैंकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने होली पर्व को देखते हुए अवैध शराब के सेवन और व्यापार पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जिला पदाधिकारी को दिया. बैठक में जिला पदाधिकारी के अलावा सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details