बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिला जज ने किया जागरुकता-सह सहायता शिविर का उद्घाटन, लोगों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी - todays news etv channel

बिहार के कैमूर (Kaimur) में सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए जागरुकता सह सहायता शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला जज संपूर्णानंद तिवारी ने किया. पढ़ें पूरी खबर..

Bhabua news
Bhabua news

By

Published : Nov 13, 2021, 5:37 PM IST

कैमूर(भभुआ): लिच्छवि भवन भभुआ में जागरुकता सह सहायता शिविर (Awareness-Cum-Help Camp In Bhabua ) का आयोजन किया गया. शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में इस शिवर का आयोजन किया गया. जिला जज संपूर्णानंद तिवारी (District Judge Sampurnanand Tiwari) ने इसका उद्घायन किया. इस अवसर पर जिला अधिकारी नवदीप शुक्ला समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में 7 नए जजों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

वहीं जिला जज संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि विधि सेवा प्राधिकार के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सभी जिलों में यह कैम्प लगाया गया है, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी अपने अपने कैम्प में रहे. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. इसका मकसद योजनाओं की पूरी जानकारी देकर लोगों को जागरुक करना है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -पटना हाईकोर्ट को मिले 4 नए जज, अधिवक्ता कोटे से राष्ट्रपति ने किया नियुक्त

"जनता अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठायें. इसमें सभी विभागों के द्वारा कैम्प लगाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है. जिसमें उद्योग विभाग,स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण विभाग,कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला बाल संरक्षण विभाग इत्यादि सभी विभाग के द्वारा कैम्प लगाया गया है."- संपूर्णानंद तिवारी, जिला जज, कैमूर

इस शिविर का मुख्या उद्देश्य यही है कि सभी योजनाओं का जनता लाभ उठा सके और जनता जागरूक हो सके. जिला विधि सेवा प्राधिकार इसमें अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने इस दौरान आम जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक हों और इसका लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details