कैमूर(भभुआ):भभुआ सिविल कोर्ट में जिला सेवा प्राधिकार के तहत बुजुर्ग महिला, असहाय, जरूरतमंद लोगों के बीच 35 कंबल का वितरण किया गया. यह कंबल वितरण जिला जज सम्पूर्णा नंद तिवारी ने किया.
ये भी पढ़ें ...एकता कपूर हाजिर हों ! बेगूसराय कोर्ट ने फिल्म निर्माता को जारी किया समन
जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण
वहीं जिला जज सम्पूर्णानन्द तिवारी ने बताया कि कड़ाके के पड़ती ठंड को देखते हुए जिला सेवा प्राधिकार के तहत आज बुजुर्ग महिला, असहाय, जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया, जो हर साल न्यायालय द्वारा यह कार्यक्रम किया जाता है. लकिन इस बार थोड़ी देर से यह वितरण का कार्यक्रम किया गया.