कैमूरःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के भगवानपुर प्रखंड के औसान में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन तैयारियों मे जुट गया है. सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है.
कैमूर: सीएम के दौरे से पहले अलर्ट पर जिला प्रशासन, पूरे किए जा रहे पेंडिंग काम
भगवानपुर प्रखंड के औसान में मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को एक दिवसीय दोरे पर पहुंचने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन सभी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दिन-रात काम में लगा हुआ है.
सीएम के आने से विकास कार्य में तेजी
सभी विभाग के पदाधिकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाने के लिए गांव के चक्कर लगा रहे हैं. इसके साथ ही विकास की रिपोर्ट जांची जा रही है. ग्रामीण राजेश्वर सिंह कुशवाहा ने बताया कि वे लोग सीएम नीतीश कुमार के स्वागत के लिए तैयार और उत्साहित हैं. गांव के अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सीएम के आने से विकास कार्य में तेजी आ गई है.
17 दिसंबर को मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा
कृषि विभाग आत्मा के निदेशक ने बताया कि गांव में कृषि चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. बीडीओ मयंक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा 17 दिसंबर को है. जिसकी तैयारी के लिए डीएम के दिशा निर्देश पर सभी विभाग के पदाघिकारी अपने विभाग का काम करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांव में पहले से योजनाएं चल रही हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए उन्हें फाइनल टच दिया जा रहा है.