कैमूर(भभुआ): भभुआ नगर परिषद के 90 सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस और मास्क का वितरण किया गया. नगर सभापति जैनेंद्र आर्या उर्फ जॉनी (bhabua municipal council president jainendra arya) ने 2 महिला सफाई कर्मी सहित 90 सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस और मास्क का वितरण किया.
ये भी पढ़ें: समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
नगर परिषद के सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस वितरण करने का मुख्य उद्देश्य है कि इनकी आसानी से पहचान की जा सके. वहीं भभुआ नगर सभापति जैनेंद्र आर्या ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी भभुआ के सफाई कर्मियों को ड्रेस का वितरण किया गया है. साथ ही उनके सुरक्षा के लिए मास्क भी दिया गया है. 2 महिला सफाई कर्मचारी को ड्रेस में साड़ी और 88 सफाई कर्मियों को शर्ट और पैंट वितरित किया गया है.
ये भी पढ़ें: नगर निगम कर्मियों के हड़ताल का पहला दिन: दैनिक सफाई कर्मी बोले- 'नियमितीकरण होने तक जारी रहेगी हड़ताल'