बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः कुष्ठ दिव्यांगों के बीच जूते एवं चप्पल का वितरण

कैमूर के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 कुष्ठ दिव्यांगजनों के बीच जूते एवं चप्पल का वितरण किया गया. एक संस्था के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में लोगों को रोग के फैलाव में रोकथाम को लेकर और कई विशेष जानकारी दी गईं.

जूते-चप्पलों के साथ दिव्यांगजन
जूते-चप्पलों के साथ दिव्यांगजन

By

Published : Dec 18, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 5:40 PM IST

कैमूरः जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार दोपहर लेप्रा सोसायटी के माध्यम से एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में कुष्ठ दिव्यांगों के बीच कैंप का आयोजन कर एमसीआर के चप्पल एवं जूतों का वितरण किया गया. उक्त एमसीआर के जूते एवं चप्पल को कुष्ठ दिव्यांगों के लिए विशेष तौर से निर्माण किया गया है. जिसके पहनने से कुष्ठ रोग से ग्रसित मरीजों को चलने फिरने में सहूलियत मिलती है.

कैंप कर दी गई विशेष जानकारी

आयोजित कार्यक्रम से संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर से मिली जानकारी के मुताबिक लेप्रा सोसायटी ने कैंप आयोजित की. कैंप में ग्रेड 2 के कुष्ठ दिव्यांगों के बीच कुष्ठ रोग के फैलाव एवं रोकथाम से संबंधित जानकारियां दी गई. जिसकी अध्यक्षता डॉ. सुनील कुमार एवं डॉक्टर अभिषेक कुमार ने किया. आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों ने कैंप में आए कुष्ठ दिव्यांगजनों को कई जानकारियां दीं.

जूते-चप्पलों के साथ दिवांगजन

सेल्फ केयर के बारे में बताया

कुष्ठ रोग के दौरान सेल्फ केयर से कैसे इस रोग के विस्तार को रोका जा सकता है. खुद से खुद की कैसे देखभाल की जा सकती है. इसके विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. मौके पर उपस्थित तीन कुष्ठ दिव्यांगजनों को चप्पल वितरण किया गया. जबकि 12 कुष्ठ दिव्यांगजनों को जूता वितरण किया गया है. चिकित्सकों से मिली जानकारी के मुताबिक एमसीआर के जूते एवं चप्पल स्पंजनुमा होते हैं, जो कुष्ठ दिव्यांगजनों को जख्म के बावजूद भी चलने में काफी आरामदेह होते हैं.

25 दिव्यांगजनों को दिए जाने थे जूते-चप्पल

आयोजित कार्यक्रम के दौरान 25 कुष्ठ दिव्यांगजनों के बीच जूते एवं चप्पल का वितरण करना था. मगर ठंड के कारण 15 कुष्ठ दिव्यांगजन ही उपस्थित हुए. जिनके बीच लेप्रा सोसायटी के माध्यम से जूते एवं चप्पलों का वितरण किया गया है. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मौके पर पारा मेडिकल के वर्कर संदीप कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 18, 2020, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details