कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में ऑटो का किराया ना मिलने पर बदमाशों ने पति-पत्नी और उसके पुत्र को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों की पहचान अमाव निवासी नेहरू पासवान और उसकी पत्नी शीला देवी व पुत्र अनिल पासवान के रुप में की गई है. फिलहाल इलाज के पीड़ितों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस में आवेदन दिया है.
कैमूर: ऑटो किराया को लेकर 2 पक्षों में हुआ विवाद, 3 लोग घायल - चैनपुर थाना
अमांव गांव में ऑटो का किराया को लेकर दंबनों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को पीट पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
इस घटना संबंध में जानकारी देते हुए नेहरू पासवान ने बताया कि इनके द्वारा गांव के ही रहने वाले संतोष सिंह का ऑटो किराए पर लिया गया था. किराए के पैसे इनके द्वारा कुछ समय बाद देने को कहा गया. इसी बात को लेकर संतोष सिंह के द्वारा विवाद किया जाने लगा, जिसके बाद गांव के ही मनोज सिंह, मन्नु सिंह, चेल्हा पटेल के द्वारा इनके साथ मारपीट की गई.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल इलाज के पीड़ितों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस में आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.