कैमूर (भभुआ):बिहार केशाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेन्द्र शर्मा (Shahabad Range DIG Upendra Sharma) बुधवार को कैमूर पहुंचे, जहां भभुआ पुलिस लाइन और सदर थाना भभुआ का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी, डीएसपी एवं थानाध्यक्ष के साथ-साथ कई पुलिस पदाधिकारी और सिपाही मौके पर मौजूद रहे. डीआईजी उपेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम यहां आज पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के लिए आये हैं. डीआईजी के अंदर 26 जिले होते हैं सभी जिलों में बने पुलिस लाइन का साल में एक बार निरीक्षण किया जाता है, उसी को लेकर हम यहां आये हैं.
ये भी पढ़ें-कैमूर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
'मैंने पहले भी यहां अपनी सेवा एएसपी रहकर दे चुका हूं. पुलिस लाइन में भी जा कर जांच किए हैं. पुलिस लाइन में बनाये गए हुए जितनी सखाएं हैं. एमपी सेक्सन, जीपी सेक्सन, कितने हथियार रखे गए हैं इसके साथ ही डिस्पोजन है. यहां कितने आरक्षी किस प्रतिष्ठान में तैनात हैं और कितने एसपी सहित कितने कार्यालयों में तैनात हैं. कितने दिनों से तैनात हैं इसका जायजा लिया. क्योंकि एक जगहों पर लिमिट टाइम से कोई भी तैनात नहीं होता है. अभी फिलहाल में ही कई लोगों का ट्रांफर हुआ है उसका सही से अनुपालन हो रहा है कि नहीं इन सब चीजों की जानकारी ली.'- उपेन्द्र शर्मा, शाहाबाद रेंज के डीआईजी