कैमूर(भभुआ):पटना पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी उपेन्द्र शर्मा (DIG Upendra Sharma) ने कैमूर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महिला थाना और एससी-एसटी थाना का निरीक्षण (Inspection of SC ST Police Station)किया. डीआईजी ने थाने में करीब डेढ़ घंटे तक लंबित मामलों और फाइलों की जांच की. साथ ही जिले के एसपी को कांडों का निष्पादन, आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:35 जिलों के 216 थानों में सबसे अधिक मामले दर्ज, 28 अफसरों की टीम करेगी मॉनिटरिंग
डीजीपी के आदेश पर निरीक्षण: डीआईजी ने बताया कि बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के आदेश पर हर जिला के मुख्य थानों का निरीक्षण किया जाना है.यह निरीक्षण मुख्य रूप से कांडों का निष्पादन और गिरफ्तारी के लिए किया जा रहा है. इसी क्रम में कैमूर जिला के महिला और एससी-एसटी थानों का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले के एसपी को लंबित मामले और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए है. इस मौके पर एसपी राकेश कुमार, भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी एवं थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.