कैमुर(भभुआ):बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसी बीच बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कैमुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे माता मुडेश्वरी मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने चैनपुर स्थित हरशुब्रम धाम जाकर भी पूजा अर्चना की. कोरोना काल में विधानसभा चुनाव होना है. इसको देखते हुए डीजीपी ने अधिकारियों के साथ कई मुद्दो पर चर्चा की.
मुंडेश्वरी धाम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय क्या कहते हैं डीजीपी
डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रिया सुशांत मामला एक हाईटेक मामला है. इस पर सबकी नजर बनी हुई है. इस मामले में बिहार पुलिस ने जो कदम उठाया है, वह आज सभी के सामने है. परत दर परत सभी राज खुल रहे हैं.
जानकारी देते डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे डीजीपी ने अपने इस यात्रा को चुनाव से पूर्व प्रशासनिक स्तर पर लिए जाने वाले समीक्षात्मक यात्रा के रूप में बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हम यहां की विभिन्न गतिविधियों पर पैनी नजर बनाने के लिए और रूपरेखा और तैयारी का जायजा लेने पहुंचे हैं.