कैमूर: चैनपुर बाजार में न्यायालय द्वारा लगाए गए स्टे के बाद भी हो रहे निर्माण कार्य को पुलिस ने रोका. बता दें कि बाजार में एसबीआई बैंक समीप एक साढे छह डिसमिल जमीन में दीवार बनाया जा रहा था. एक व्यक्ति के आवेदन पर इस निर्माण कार्य में रोक लगा दी गई. निर्माण की शिकायत पर चैनपुर पुलिस ने कार्रवाई की.
पुलिस को दिया गया आवेदन
पुलिस ने यह कार्रवाई आवेदक शंकर प्रसाद पिता स्वर्गीय घुरहू साह के आवेदन पर किया है. दिए गए आवेदन में ग्राम भगवानपुर के निवासी शंकर प्रसाद द्वारा बताया गया है कि चैनपुर मुख्य मार्ग में एसबीआई बैंक के सटे साढे छह डिसमिल के इनके प्लॉट के बगल में मोहन सेठ, प्रदीप सेठ, प्रिंस सेठ एवं आकाश सेठ द्वारा दीवार खड़ी करने का कार्य किया जा रहा है.
मना किए जाने पर उक्त सभी लोग हथियार का भय दिखाकर खून खराबा करने पर उतारू हो गए. तभी आवेदक थाना पहुंचे.