बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदर अस्पताल भभुआ का उपाधीक्षक ने किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश - ईटीवी न्यूज

सदर अस्पताल भभुआ के उपाधीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण (Inspection of Sadar Hospital Bhabua) किया. उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर वहां पंखों और पानी की व्यवस्था का जायजा लिया. उपाधीक्षक ने अस्पताल की समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Sadar Hospital Bhabua
Sadar Hospital Bhabua

By

Published : May 7, 2022, 6:47 PM IST

कैमूर: बिहार में भीषण गर्मी (Scorching Heat in Bihar) पड़ रही है. इसे देखते हुए और मरीजों की शिकायत पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने सदर अस्पताल भभुआ (Sadar Hospital Bhabua) का निरीक्षण किया. इस दौरान शिशु वार्ड, बर्न वार्ड, इमरजेंसी सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया और वहां उन्होंने कई तरह की कमियां पायीं. उपाधीक्षक ने संबंधित कर्मचारियों को इसे तत्काल दूर करने का आदेश दिया. डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से अस्पताल में चौथी मंजिल के मरीजों की शिकायत आ रही थी. इसको लेकर सदर अस्पताल के हर वार्डों की जांच की गयी.

ये भी पढ़ें: VIDEO: नवादा में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल, शव को गोद में लेकर भटकते रहे परिजन, नहीं मिली एम्बुलेंस

'अलग-अलग वार्डों के सारे पंखे फंक्शनल हैं कि नहीं, इसका मुआयना किया गया. कई वार्डों में देखा गया कि कुछ पंखे खराब हैं, कुछ नहीं चल रहे हैं. सभी पंखों को तत्काल ठीक करने का आदेश दिया गया. जो पंखे पूरी तरह खराब हैं, उन्हें चेंज करेंगे. कुछ स्टाफ रूम में कूलर की कमी देखी गयी है. अभी एक आरओ मशीन आया है. मेल वार्ड में एक लगाया जा रहा है. जो रिपोयर होना है, उसको रिपेयर करा रहे हैं.' -विनोद कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल भभुआ



शिशु वार्ड में लगेगा एसी: उन्होंने कहा कि शिशु वार्ड में एसी नहीं लगाया गया है. इसके कारण वहां भी बच्चों काे भर्ती कर इलाज करने में काफी परेशानी हो रही है. शिशु वार्ड में एसी लगाया जायेगा ताकि नवजात बच्चों को इलाज में किसी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही चौथी मंजिल पर पानी की समस्या मिल रही थी. जिसको लेकर फिलहाल आरओ यहां लगा दिया गया है ताकि लोगों को भीषण गर्मी में पानी मिल सके. उन्हें मरीज छोड़कर चार तल्ले से नीचे जाना और आना ना पड़े. साथ ही कई ऐसी कमियां पाई गईं जिसे विभाग द्वारा जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. इसके साथ ही और भी जो समस्याएं होंगी, उसको उसका निदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:मुंगेर के अपर निदेशक ने किया लखीसराय सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कहीं खामियां मिली तो कहीं विकास

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details