कैमूर:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सभी लोगों को कोरोना को लेकर एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभागकी ओर से लगातार लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू की ओर बिहार, नहीं लगेगा लॉकडाउन- सूत्र
इसी कड़ी में समाहरणालय के प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. दोनों कर्मी समाहरणालय में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंगकरने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति देंगे. दोनों स्वास्थ्य कर्मी यहां के अधिकारियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे.
लोगों की थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है भवनों का किया जा रहा सैनिटाइजेशन
बताया जा रहा है कि समाहरणालय के विभिन्न विभागों के कई कर्मचारी और एक पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. सरकारी और निजी भवनों को संक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है.