कैमूर:शुक्रवार को मनाई जाने वाली ईदको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. ईद पर्व पर कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा 113 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
साथ ही दोनों अनुमंडल क्षेत्र में कुछ पदाधिकारियों को सुरक्षित भी रखा गया है. जिनके द्वारा क्षेत्र में विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सुबह छह बजे से त्योहार की समाप्ति तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रह कर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारित करना है.
उनके निर्देश के अनुसार दोनों अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में तथा एडीएम डॉ. संजय कुमार व एएसपी अभियान नितीन कुमार को संपूर्ण जिले में विधि व्यवस्था संधारण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोरोना के मद्देनजर रोजेदार अपने-अपने घरों पर ही नमाज अदा करेंगे.