बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: कैमूर में जमीन मुआवजा को लेकर किसानों का प्रदर्शन, समाहरणालय गेट पर की तालाबंदी - Farmers agitated in Kaimur

Kaimur News जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर कैमूर में किसान आंदोलित हैं. बुधवार को कैमूर-भभुआ समाहरणालय के मुख्य गेट पर किसानों ने ताला जड़ कर सड़क जाम कर दिया. घंटों जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम-डीडीसी ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में किसानों का प्रदर्शन
कैमूर में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 6:57 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूरभभुआ समाहरणालय के मुख्य गेट पर किसानों ने (Farmers lockout at Kaimur Collectorate gate) तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया. एक्सप्रेस की जमीन अधिग्रहण भूमि का उचित मुआवजा को लेकर किसान आक्रोशित हैं. किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर मुख्यालय का घेराव कर कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला को मांग पत्र सौंपा. किसानों चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आगे हम लोग पुरजोर आंदोलन करेंगे. चक्का जाम शहर में प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें :BJP Workers At Kaimur DM Office : कैमूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

डीडीसी ने किसानों को दिया आश्वासन:समाहरणालय में किसानों के प्रदर्शन से सड़क जाम हो गई. घंटों जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम डीडीसी ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया. उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद किसानों ने ताला खोलकर जाम को हटाया. जमीन के उचित मुआवजे को लेकर कैमूर के किसानों में काफी आक्रोश है.

"अधिग्रहण भूमि का उचित मुआवजा एवं एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ सहायक पद का निर्माण कराने के संबंध में जिला मुख्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया गया. अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आगे हम लोग पुरजोर आंदोलन करेंगे और चक्का जाम शहर में प्रदर्शन करेंगे."- विमलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष, किसान मोर्चा

"10 वर्षों से सर्किल रेट कैमूर में नहीं बढ़ा है. इसलिए प्रतिवर्ष 20% के हिसाब से बाजार मूल्य दोगुना किया जाए. मुआवजे को निर्धारित करते समय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखा जाए. मांग पूरी नहीं हुई तो जोरदार प्रदर्शन किया गया."-अनिल कुमार,सिंह, किसान

उचित मुआवजा दिया जाए:भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पांडेय ने कहा कि हम जिला प्रशासन के आश्वासन से हम लोग संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए बिहार में जैसे ही एक्सप्रेस वे का काम शुरू होगा. उसी समय हम लोग कार्य को रोकने के लिए उसी जगह पर आंदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि किसानों की मांग है कि वाराणसी से कोलकाता जाने वाली एक्सप्रेस वे में जो किसानों की जमीन आ रही है. उसका उचित मुआवजा दिया जाए.

Last Updated : Feb 8, 2023, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details