कैमूर (भभुआ):- बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती स्टेशन (Durgavati Station In Kaimur सेट्रेन से सफर करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों की परेशानी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. यहां लंबी दूरी की ट्रेन आती तो है, लेकिन किसी यात्री के लिए रुकती नहीं. कोरोना महामारीके बाद से हीं यहां ज्यादातर ट्रेनों बंद कर दिया गया है. रेल परिचालन सामान्य होने के बाद आज तक कोई उपाय नहीं निकल सका है.
ये भी पढ़ें : रोहतास में उपसरपंच की गोली मारकर हत्या
कोरोना से पहले काफी संख्या में ट्रेनों का ठहराव था जिससे लोगों को पटना, दिल्ली, वाराणसी जाने में परेशानी नहीं होती थी. लेकिन फिलहाल वर्तमान समय में यहां सिर्फ तीन ट्रेनें हीं रुक रही है. जिस वजह से आस पास के क्षेत्रों में लोगों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, अब सिर्फ तीन ट्रेनें रुकती हैं. जल्द से जल्द यहां पर ज्यादातर ट्रेनों को रोका जाए, क्योंकि लोगों को कहीं भी आने-जाने में दिक्कत हो रही है. जो ट्रेनें पहले रुकती थी अब वो भी नहीं रुक रही हैं.
'बुद्ध पूर्णिमा, हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस , रांची वाराणसी इंटरसिटी और बीडी पैसेंजर ट्रेन नहीं रुक रही है. आस पास की कुछ जगहों पर ट्रेन से जाने में कम समय लगता है. बस या गाड़ी से जाने में ज्यादा समय लगता है. कोरोना के बाद परिचालन सामान्य होने के बाद भी ट्रेन नहीं रुक रही है. किसी को दिल्ली, पटना और बनारस जाना है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.':- परमहंस तिवारी, स्थानीय