कैमूर: बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ई- रिक्सा ड्राइवरों ने गैर कानूनी तरीके से डरा धमका कर एजेंटी के नाम पर रंगदारी वसूलने का (E-rickshaw drivers) आरोप लगाया है. रविवार को दर्जनभर से ज्यादा ई-रिक्शा चालकों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद चैनपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :Kaimur News: 16 वर्षों से फरार वन विभाग के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाने में दिये गये आवेदन में ई-रिक्शा चालकों के बताया कि ये लोग हाटा बाजार से पर्वतपुर, कल्यानीपुर आदि पहाड़ की तलहटी में बसे गांव में सवारियों को लाने व पहुंचाने का कार्य करते हैं. उन्हें ई-रिक्शा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्राप्त हुआ है. ग्राम हाटा के निवासी नेता यादव एवं कामेश्वर यादव द्वारा प्रतिदिन 50 रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही है, नहीं देने पर शराब पीकर गाली गलौज एवं मारपीट की जाती है.