बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर- चंदन सिंह हत्याकांड में गिरफ्तारी की मांग पर आक्रोश मार्च, सड़क जाम

चंदन सिंह हत्याकांड में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन और एकता चौक के पास सड़क को जाम कर दिया.

road
road block

By

Published : Mar 22, 2021, 2:15 PM IST

कैमूर-(भभुआ): भभुआ शहर पूर्व में हुए चंदन सिंह हत्याकांड को लेकर सड़क पर युवाओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इसके साथ ही एकता चौक को जाम कर कैमूर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की गयी. प्रदर्शनकारी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा की मांगी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: ड्यूटी पर झपकी ले रहे थे चौकिदार, 6 दुकानों से हजारों लूट ले गए चोर

21 दिन पहले हुई थी हत्या, पुलिस के हाथ खाली
बता दें कि करीब 21 दिन पहले शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज के पास चंदन सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रशासन अब तक उस मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो पाया है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने शहर में प्रदर्शन और एकता चौक के पास सड़क को जाम कर दिया.

पथावरोध करते लोगों को समझाते पुलिस अधिकारी

ये भी पढ़ें: बाबा रे बाबा! खोल रखी है अंधविश्वास की दुकान, 29 मिनट में कैंसर भी होता है ठीक !

पुलिस के आश्वासन के बाद हटा जाम
सड़क जाम होने के बाद चारों तरफ से आवागमन बंद हो गया. इसके बाद सूचना पर सदर थाना इंस्पेक्टर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की. इस मौके पर मृतक के भाई राजन कुमार सिंह द्वारा सदर थाना इंस्पेक्टर से कहा गया कि हत्या कई दिन पहले हुई है. लेकिन अब तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उन्होंने पुलिस से अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं मौजूद भभुआ सदर थाना इंस्पेक्टर रामानंद मंडल मृतक के परिजनों और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर उचित न्याय देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details