कैमूर: दिल्ली पुलिस ने एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने के मामले में एक आरोपित युवक को कैमूर जिले के मोहनिया से गिरफ्तार (Delhi Police Arrested the Accused of Molestation) किया है. गिरफ्तार युवक बेगूसराय के बलिया के शाहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी युवक के खिलाफ अक्टूबर 2021 में दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. युवक नई दिल्ली के आजादपुर आधार सेड में पल्लेदारी का काम करता था, जहां उसने इस घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: जमुई में पति और बेटी के सामने महिला से दुष्कर्म का प्रयास
युवक को दिल्ली में कूड़ा बीनने वाली एक लड़की से प्यार हो गया और उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाए. वहीं इस दौरान उसने लड़की का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद युवक वहां से फरार हो गया और चोरी चुपके कैमूर के मोहनिया में आकर एक फैक्ट्री में कार्य करने लगा. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने कैमूर पुलिस के सहयोग से युवक की मोहनिया से गिरफ्तार कर लिया.