कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित प्राचीन हरसू ब्रह्म मंदिर को मंदिर समिति के लोगों ने बंद कर दिया है. मंदिर को बंद करने का निर्णय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है. लोगों से अपने अपने घरों में ही रह कर पूजा करने की अपील की गई है.
कैमूर: कोरोना संक्रमण के कारण हरसू ब्रह्म मंदिर को बंद करने का निर्णय - Decision to close ancient temple
चैनपुर में स्थित हरसू ब्रह्म मंदिर को कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बंद करने का निर्णय लिया गया है. मंदिर समिति के सदस्यों ने भक्तों से घर पर ही रह कर पूजा-पाठ करने की अपील की है. ताकि लोग कोरोना महामारी से बचे रहें और सुरक्षित रहें.
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरसू ब्रह्म समिति के अध्यक्ष सह अंचलाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सावन के महीनों में लोगों के बीच हरसू ब्रह्म बाबा के प्रति काफी आस्था है. मंदिर में पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना संभव नहीं हो पा रहा है. इसीलिए मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया गया है.
जिला प्रशासन के नियमों का लोग नहीं करते पालन
इसके अलावा मंदिर के सचिव कैलाशपति त्रिपाठी ने बताया कि सावन के महीनों में मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है. लोग पूजा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं. इसीलिए कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखकर मंदिर को बंद कर दिया गया है. साथ ही लोगों से हरसू ब्रह्म बाबा की पूजा श्रद्धापूर्वक अपने घरों में ही रहकर करने की अपील की गई है.