बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः पिता के लिए दवाई लेकर वापस लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना मौत, एक घायल - एनएच दो पर हुआ सड़क हादसा

नई बस्ती से अपने बीमार पिता के लिए दवाई लेकर वापस लौट रामपुर के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि मृतक के साथ बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.

2
2

By

Published : Sep 26, 2021, 1:36 PM IST

कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले (Kaimur District) के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरियां के समीप एच दो के उत्तरी लेन में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को कुचल दिया. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें-Panchayat Election Result Live: 10 जिलों में मतगणना जारी, तेजी से आ रहे परिणाम


मृतक 33 वर्षीय रविंद्र राम एवं घायल 27 वर्षीय परमेश्वर राम हैं, दोनों रामपुर प्रखंड के मईदाड़ खुर्द गांव थाना बेलाव जिला कैमूर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवी आनंद सिंह एवं स्थानीय लोगों की मदद से दुर्गावती के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.


इन्हें भी पढ़ें-वो फैसले जिस वजह से सुर्खियों में रहे झंझारपुर सिविल कोर्ट के ADJ अविनाश कुमार


इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गावती थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है. जबकि हादसे के शिकार दोनों के परिजनों को दुर्गावती पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंचे परिजन शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले गये हैं.

घटना शनिवार रात की है. वहीं सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे बसपा युवा नेता विकास सिंह ने बताया कि यह नई बस्ती से अपने बीमार पिता का दावा लेकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं एक को नाजुक हालत में बनारस रेफर कर दिया है, वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details