बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सड़क हादसे में वृद्ध की मौत, परिजनों को दी गई सूचना - कैमूर सड़क हादसे में मौत

कैमूर में सड़क पर टहल रहे वृद्ध की बाइक की टक्कर से मौत हो गई. उनका पूरा परिवार यूपी की राजधानी लखनऊ में रहता है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

kaimur road accident
kaimur road accident

By

Published : May 16, 2021, 4:51 PM IST

कैमूर:जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के पजराव गांव के पजराव-बड्ढा लिंक पथ पर एक वृद्ध की सड़क हादसे में मौतहो गई. जानकारी के अनुसार पजराव गांव निवासी 85 वर्षीय परमानंद पांडे सुबह सड़क पर टहलने निकले थे. इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंःपटना: गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंकी मिली लाखों की दवाएं, जवाब देने से भाग रहे अधिकारी

वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
घटना की सूचना पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए और उन्हें पीएचसी नुआंव पहुंचाए गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल परमानंद पांडे को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वाराणसी जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण स्तब्ध रह गए.

लखनऊ में रहता है परिवार
बताया गया कि मृतक परमानंद पांडे यूपी के पीएसी पुलिस विभाग से अवकाश प्राप्त सिपाही थे. उनका पूरा परिवार यूपी की राजधानी लखनऊ में रहता है. वे अकेले ही अपने पैतृक गांव पजराव में रहते थे और घर की खेती-बारी देखते थे. उनकी मौत की सूचना उनके परिवार को दे दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details