कैमूर: बुधवार को बक्सर से मरीज को छोड़ कर आ रहे एक एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर चालक की अचानक मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
कैमूर: मरीज को छोड़कर कर आ रहे एक एम्बुलेंस चालक की ढाबे पर मौत, जांच मे जुटा प्रशासन - दुर्गावती थाना क्षेत्र
कैमूर में दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर मरीज को छोड़ कर आ रहे एंबुलेंस चालक की मौत हो गई. चालक पंजाब का रहने वाला था.
एम्बुलेंस में ही सो गया था चालक
मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस चालक मरीज को बक्सर में छोड़कर दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नहर मोड़ के पास एक ढाबे पर आकर रूक गया. जहां पर ढाबे वालों ने बताया कि ढाबा बंद है, खाना नहीं मिल पाएगा. उसके बाद चालक बलबीर सिंह एम्बुलेंस में ही सो गया. कुछ देर बाद जब ढाबे वालों ने देखा कि एम्बुलेंस यहीं पर है और ड्राइवर अंदर सोया हुआ है. तो ढाबे वालों ने उसे जगाने की कोशिश की. जिसके बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.
लुधियाना का रहने वाला था चालक
एम्बुलेंस चालक पंजाब लुधियाना का निवासी बलबीर सिंह बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चालक की मौत के कारण का पता चल पाएगा.