कैमूरःजिले में एक युवक का शव बरामद किया गया है. घटना अधौरा थाना क्षेत्र के सिकरी गांव की है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
कैमूरः युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - biha news
मृतक के भाई ने बताया कि वो मंगलवार की शाम बहन के घर से गांव वापस आया था. देर शाम वो किसी से फोन पर पार्टी करने की बात कहकर घर से चला गया, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद उसके मौत की सूचना मिली.
हत्या की आशंका
मृतक की पहचान सिकरी गांव के दीपक गुप्ता के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने बताया कि वो मंगलवार की शाम बहन के घर से गांव वापस आया था. देर शाम वो किसी से फोन पर पार्टी करने की बात कहकर घर से चला गया, लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. इसके बाद उसके मौत की सूचना मिली. परिजनों ने दीपक की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.