कैमूर (भभुआ):बिहार केकैमूर में एक युवक की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली (Dead Body of Youth Found in Kaimur) है. भभुआ रोड स्टेशन (Bhabua Road Station in Kaimur) से सटे पूरब रेलवे ट्रैक पर एक युवक की अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक बबलू कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के बिउर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक भभुआ में अपने बहनोई के यहां रहता था. वो बीते एक महीने से चाय की दुकान चला रहा था.
ये भी पढ़ें-दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश में युवक की मौत, पोठही स्टेशन पर हुआ हादसा
ट्रेन से कटकर युवक की मौत:मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक कुछ सामान लेने के लिए भभुआ बाजार में गया हुआ था, लेकिन पता चला कि युवक की भभुआ रोड स्टेशन रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई.घटना की सूचना पर पहुंचे जीआरपी के एएसआई नागेंद्र कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए, पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है.