कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव और भेकास गांव जाने वाले पथ पर नहर (Canal) से संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और शव का पंचनाम करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया.
ये भी पढ़ें:फुलवारीशरीफ में पोखर में मिला लापता व्यक्ति का शव, शराब पीने के बहाने निकला था घर से
मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव निवासी सुदर्शन सिंह के बीस वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात विकास कुमार सिंह किसी की शादी में गया था. जहां से देर रात घर के लिए लौट रहा था. तभी दोनों गांव के बीच नहर के पास दुर्घटना हो गई. लेकिन इस घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं हो पायी.
ग्रामीणों के मुताबिक आज सुबह कुछ लोग नहर के पास घूमने के लिए गए तो देखा कि नहर में एक युवक का शव पानी में डूबा हुआ था और बाकी का शरीर ऊपर दिख रहा था और नहर के बगल में ही मोटरसाइकिल गिरा हुआ था. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इस घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:किशनगंज: विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता की पत्नी का फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस