बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: तालाब में मिला अज्ञात युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस - कोचाधामन पुलिस

किशनगंज के बगलबाड़ी पंचायत के एक तालाब में युवती का शव पाया गया है. अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : May 29, 2020, 9:03 PM IST

Updated : May 30, 2020, 11:52 PM IST

किशनगंज: कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत में एक युवती का शव बरामद हुआ है. लाश मिलने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

देखें वीडियो

तालाब में मिला युवती का शव
जानकारी के अनुसार, गांव में शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान उन लोगों ने पानी में युवती की लाश को देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अन्य गांव वासियों और पुलिस को दी. इस घटना के बाद तालाब के आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
शव मिलने के सूचना मिलते ही कोचाधामन पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस अज्ञात शव की पहचान में जुट गई है. इस दौरान कोचाधामन थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्यता मामला हत्या का लगता है. जल्दी ही शव की पहचान कर ली जाएगी और अपराधियों को पकड़ा जाएगा.

Last Updated : May 30, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details