कैमूर: जिले में नहर के किनारे सरसों के खेत से एक युवक का बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार युवक 1 दिन पहले से ही घर से गायब था. परिजनो ने हत्या की आंशाका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कैमूर: सरसों के खेत से बरामद हुआ युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Murder in Salathua village
कैमूर में नदी किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या की अंशका जाताई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
dead body
बताया जाता है कि कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ गांव निवासी रामानंद साह जो कुदरा में रह कर पालदारी का काम करता था. रामानंद साह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिला. लेकिन आज सुबह उसका शव बरामद किया गया है.
हाइलाइट्स:
- सरसों के खेत से एक युवक का बरामद
- परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
- घर से गायब था युवक
- मामले की जांच में जुटी पुलिस