बिहार

bihar

ETV Bharat / state

kaimur Crime : चार दिनों से लापता युवक का जंगल में मिला शव, प्रेमिका और उसकी मां से पूछताछ

कैमूर के अधौरा जंगल से एक युवक का शव बरामद (Dead body found hanging from a tree in kaimur) किया गया. शव फंदे से लटका था. मृतक की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी अजय कुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र नंदलाल यादव के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस कथित प्रेमिका और उसकी मां से पूछताछ कर रही है.

kaimur crime news
kaimur crime news

By

Published : Mar 25, 2023, 6:43 PM IST

कैमूर (भभुआ):कैमूर जिला के अधौरा जंगल से एक युवक का शव बरामद (Dead body of youth found in Kaimur forest) किया गया. शव फंदे से लटका था. शव देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक अधौरा थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी अजय कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र नंदलाल यादव है.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur Road Accident: बेटे के साथ दवा लेकर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत

"अधौरा थाना में आवेदन देने के बाद भी पुलिस युवक की खोजबीन नहीं की, यह लापरवाही है. अधौरा थानाध्यक्ष को निलंबित कर जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर कार्रवाई की जानी चाहिए"- रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक

क्या है मामलाः अधौरा के जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह ने बताया कि नंदलाला 21 मार्च की सुबह घर से लगभग 6:00 बजे शौच के लिए जंगल की तरफ गया था. जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने 22 मार्च को अधौरा थाने में युवक के लापता होने के संबंध में आवेदन दिया. युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. शनिवार की सुबह जंगल के रास्ते से कुछ लोग जा रहे थे तो उन्हें बदबू आयी. लोगों ने अंदर जाकर देखा तो पेड़ में गमछे से बनाये गये फंदे से युवक का शव लटक रहा था.

प्रेम-प्रसंग का मामलाः परिजनों ने बताया कि नंदलाल यादव दो भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके छोटे भाई का नाम रामलाल यादव है. नंदलाल यादव खोवा और पनीर का व्यवसाय करते थे. इनका एक लड़का अमित यादव 3 वर्ष का है, जबकि एक लड़की शिवानी कुमारी 5 माह की है. उन्होंने कहा कि अधौरा थाना क्षेत्र के भुइफोर गांव की एक लड़की के साथ इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. संदेह के आधार पर पुलिस कथित प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांगः पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि अधौरा थाना में आवेदन देने के बाद भी युवक का प्रशासन द्वारा खोजबीन नहीं की गयी, यह लापरवाही है. अधौरा थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग करते हुए जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details