कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत कोरोना वायरस की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए जारी लॉकडाउनके अनुपालन को लेकर पदाधिकारी सख्त हैं. 16 मई से लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. लॉकडाउन में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलना है. दुकान खुलने के समय में भी परिवर्तन किया गया है.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज : मंत्री जनक राम ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण
बाजार में काफी भीड़
अब सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है. लेकिन मोहनिया में इसके विपरीत सभी दुकानें खुल रही हैं. जिससे बाजार में काफी भीड़ लग रही है और कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सोमवार को मोहनिया के डीसीएलआर राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारी सड़क पर उतरे. जिसमें एएसडीएम संजीत कुमार, सीओ राजीव कुंमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय पुलिस बल के साथ शामिल रहे.
गाइडलाइन का उल्लंघन
अधिकारियों ने नगर का भ्रमण किया. इस दौरान गाइडलाइन के विपरीत कई दुकानें खुली थी. ठेला वाले सड़क पर कब्जा जमाए हुए थे. ऐसे दुकानदारों को उठक-बैठक कराने के साथ हाथ ऊपर उठाकर चलाया गया. डीसीएलआर ने बताया की लॉकडाउन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू हो गया है. जो 25 मई तक चलेगा. इस दौरन सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप ही दुकानों को खोलना है.
दुकानदारों को दी गई चेतावनी
गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलना है. लेकिन मोहनिया में इसका उल्लंघन हो रहा था. सूचना मिलने पर पदाधिकरियों की टीम सड़क पर उतरी. गाइडलाइन के विरुद्ध दुकान खोलने वालों को दंडित किया गया. उन्हें उठक-बैठक कराया गया. हाथ ऊपर करके चलाया गया. जिसके बाद कड़ी चेतावनी दी गयी.