कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) के सभी डाटा ऑपरेटरों ने वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल किया है. शुक्रवार को डाटा ऑपरेटरों (Data Operator) ने अपने कार्यों का बहिष्कार करते हुए सिविल सर्जन के कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की और वेतन भुगतान करने की मांग की.
यह भी पढ़ें -चार महीने से नहीं मिला पैसा, प्रोन्नति और वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक
डाटा ऑपरेटर गौरी शंकर पाठक ने बताया कि जिला अंतर्गत आउटसोर्सिंग टाटा ऑपरेटरों का 12 माह और कुछ ऑपरेटरों का विगत 8 माह से वेतन नहीं मिले हैं. जिसको लेकर 3 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक कार्य बहिष्कार किया था. तब जिला स्वास्थ समिति कैमूर के मौखिक आदेश और उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज बिहार पटना के लिखित निर्देश को मानते हुए सभी डाटा ऑपरेटरों ने 9 सितंबर को कार्य पर वापस लौट आये थे.
गौरी शंकर ने बताया कि आश्वासन दिया गया था कि सभी डाटा ऑपरेटर का वेतन 16 सितंबर तक आ जाएगा. लेकिन निर्धारित समय बीत जाने का बाद भी वेतन मान राशि का भुगतान नहीं किया गया. जिसके चलते हम हड़ताल किया है.
डाटा ऑपरेटरों ने वेतन नहीं मिलने पर अपने परेशानियों को व्यक्त करते हुए बताया कि हम लोगों को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आश्वासन और बरगलाया जा रहा है. जिसकी वजह से हम लोग भुखमरी की कगार पर आ खड़े हुए हैं. वहीं, डाटा ऑपरेटर दूसरे जिले के रहने वाले हैं. वे लोग रूम लेकर रहते हैं. उन लोगों का कहना है कि कई महीने से वेतन नहीं मिलने से मकान मालिक घर से बाहर निकालने की धमकी दे रहे हैं.
प्रदर्शनकारी डाटा ऑपरेटरों ने कहा कि हमारी मांग जल्द से जल्द पूरी नहीं की गई तो हम सब सदर अस्पताल में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करेंगे. साथ ही कार्यों का बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
यह भी पढ़ें -बिहार के तीन निगम कर्मियों के 25 साल का इंतजार हुआ खत्म, शाहनवाज हुसैन ने चेक देकर वेतन भुगतान किया शुरू