बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dussehra 2023 : कैमूर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने लगाए दाव-पेंच - कैमूर में दशहरा

कैमूर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन (Dangal competition organized in Kaimur) किया गया. जहां बिहार के अलग-अलग जिलों से आए कई पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन भभुआ जिला परिषद सदस्य ने किया. जहां उन्होंने कहा कि पहलवानी से शरीर स्वस्थ होता है.

Dangal competition organized in Kaimur
कैमूर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 9:00 PM IST

कैमूर: दशहरा के शुभ अवसर पर भभुआ प्रखंड के रतवार गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम का उद्घाटन भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया है. जिले में कई दुर्गा पूजा समितियों द्वारा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. यह परम्परा सदियों पुराना है. दशहरा पर हर साल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़े- Chapra News: बाबा चौहरमल महोत्सव में कुश्ती प्रतियोगिता, पुरुष और महिला पहलवानों ने दिखाया दमखम

'युवाओं में पहलवानी का जोश कम हुआ': वहीं भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि कई वर्षो से मां दुर्गा युवा क्लब रतवार की तरफ से गांव में दशहरा के शुभ अवसर पर दंगल का आयोजन होते आ रहा है. इसमें गांव सहित आस पास के लोग भी काफी संख्या मे जुटते है. उन्होंने कहा कि दंगल की परम्परा सदियों से चली आ रही है. हमारे समाज में पहलवानी से शरीर स्वस्थ होता है और मन भी चुस्त-दुरुस्त रहता है.

कैमूर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

''युवाओं में अब पहलावानी का वो जोश जूनून देखने को नहीं मिल रहा है. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि स्वस्थ शरीर-स्वस्थ मन से जीवन बेहतर बनाया जा सकता है. पहलवानी के बदौलत बहुत से लोग अपनी कैरियर बना चुके है. भारत देश का नाम भी रौशन किया है. हमें इसी तरह से प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए.''- विकास उर्फ लल्लू पटेल, भभुआ जिला परिषद सदस्य

पुरस्कार देकर सम्मानित किया:वहीं रतवार पंचायत के मुखिया मोती पाल ने बताया कि मेरे पंचायत में सदियों से यह परम्परा चलते आ रहा है. हर साल दशहरा में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता, जिसमें बिहार के साथ उत्तर प्रदेश के पहलवानों को बुलाया जाता है और दंगल कराया जाता है. जो पहलवान जीतते है उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. वहीं अब तक मां दुर्गा राजकीय एकलव्य व्यायामशाला बिछिया के कई पहलवानों ने भाग लेकर जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details